नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE)द्वारा बुंदेलखंड सौर उर्जा लिमिटेड को सौर ऊर्जा पार्क डेवलपर (SPPD)के रूप में नामांकित और अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (UMREPP)के अंतर्गत जिला जालौन, उत्तर प्रदेश में 1200MWसौर ऊर्जा पार्क के विकास के लिए स्वीकृति 17.09.2020को प्रदान की गई।माननीय सीएमडी, एनएचपीसी लिमिटेड ने24.09.2020 को विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा बीएसयूएल की परियोजनों की समीक्षा बैठक की,जिसमें अध्यक्ष, बीएसयूएल तथामुख्य कार्यपालक अधिकारी, बीएसयूएलभी सम्मिलित थे। बैठक में 1200 MWजालौन सोलर पार्क की समीक्षा करते हुए सीएमडी महोदय ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बीएसयूएल को परियोजना को समय से पूर्ण करने हेतु योजना बनाने को कहा।
श्री मनीष सहाय, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बीएसयूएल द्वारा सौर ऊर्जा पार्क के कार्यों को गति देने हेतु दिनांक 30.09.2020 को जालौन का दौरा किया गया। ऊर्जा पार्क हेतु भूमि चिन्हांकन के लिए चल रहे कार्य के सिलसिले में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने डॉ. मन्नानअख्तर,जिलाधिकारी, जालौन से मुलाकात की।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जिलाधिकारी, जालौन कोनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE)द्वारा परियोजना के लिए तय समयावधि के बारे में बताते हुएभूमि की पहचान एवं पट्टे के निर्धारण को शीघ्रकराने का आग्रह किया।जिलाधिकारी, जालौन ने चर्चा का संज्ञान लेते हुए कार्य शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने श्री पी के सिंह,अतिरिक्तजिलामजिस्ट्रेट (एडीएम), जालौनसेभीबैठक की। एडीएम, जालौन भूमि की पहचान और पट्टे के निर्धारण समिति के प्रमुख भी हैं। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा भूमि चिन्हांकनकार्य को शीघ्र सम्पन करने के लिए की गई चर्चा के आधार पर एडीएम, जालौन ने शाम को समिति की बैठक भी निर्धारित की।
उक्तबैठकों में श्री ब्रिजेश शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (विद्युत्), बीएसयूएल, श्रीआर के पाण्डेय, परियोजनाअधिकारी, यूपीनेडा एवं श्रीसंजीव कुमार पाण्डेय, उप प्रबन्धक (सिविल), बीएसयूएलभी मौजूद थे।
© 2024 BSUL. All Rights Reserved | Design & Developed by Rakle IT Solutions