श्री ए के सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने बीएसयूएल के सीईओ, श्री. मनीष सहाय एवं अन्य अधिकारियों के साथ दिनांक 11.01.2021 को समीक्षा बैठक की । बैठक में सीईओ द्वारा सीएमडी महोदय को सभी परियोजनाओं (65 मेगावाट काल्पी, 100 मेगावाट मिर्ज़ापुर, 51 मेगावाट माधोगढ़, 1200 मेगावाट जालौन सोलर पार्क) की वस्तुस्थिति से अवगत कराया । सीएमडी महोदय ने काल्पी परियोजना के ई पी सी संविदा को शीघ्र आवंटित करवाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया । उन्होने काल्पी परियोजना संबन्धित भूमि हस्तांतरण एवं पीपीए को भी शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से संपर्क बनाए रखने के लिए कहा । सीएमडी महोदय ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित ऊर्जा की घटती दरों पर चिंता जताई तथा इनको देखते हुए अपनी प्रोजेक्ट कॉस्ट एवं ओएंडएम कॉस्ट को कम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया । बीएसयूएल की कार्य प्रगति की समीक्षा के बाद सीएमडी महोदय ने उक्त सभी परियोजनाओं पर समयबद्ध तरीके से कार्य योजना को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये ।
इसके पूर्व सीएमडी महोदय के, दिनांक 10.01.2021 को मिर्ज़ापुर परियोजना स्थल, आगमन पर बीएसयूएल के सीईओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।
सीएमडी महोदय द्वारा बीएसयूएल के प्रस्तावित उत्तर प्रदेश, जनपद मिर्ज़ापुर, तहसील चुनार में परियोजना हेतु चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया । स्थलीय निरीक्षण दौरान हुई विस्तृत चर्चा में सीईओ द्वारा सीएमडी महोदय को अवगत कराया गया कि परियोजना हेतु, जिला अधिकारी, मिर्ज़ापुर द्वारा कुल 258 हे॰ भूमि चिन्हित करके अग्रिम कार्यवाई हेतु अग्रसारित किया गया है जो कि उत्तर प्रदेश शासन में प्रक्रियारत है । यह भी अवगत कराया गया कि उक्त भूमि पर कुल 100 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना प्रस्तावित है जिसकी कुल लागत रु414 करोड़ आँकी गई है। मिर्ज़ापुर सौर परियोजना से संबन्धित प्रक्रियाओं को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु सीएमडी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए।
परियोजना हेतु यूपीपीटीसीएल के जिला चंदौली ग्राम चकिया स्थित 132 केवी सब-स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया जिसके द्वारा परियोजना से उत्पादित ऊर्जा का पारेषण सम्भव होगा। उक्त निरीक्षण में बीएसयूएल के श्री ब्रिजेश शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (विद्युत्) एवं श्री आकाश सेठ, प्रबन्धक (पर्यावरण) भी मौजूद थे।
© 2024 BSUL. All Rights Reserved | Design & Developed by Rakle IT Solutions